गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद। सील तोड़कर अवैध निर्माण करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। इसके लिए जीडीए दो साल के भीतर सील की गई सभी इमारतों की सूची तैयार करेगा। यह सूची जोनवार बनेगी। पिछले दिनों शासन ने जीडीए से अवैध निर्माण की जानकारी मांगी थी। इसके बाद जीडीए ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत जीडीए लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत अवैध निर्माण पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करता है। लेकिन लोग प्राधिकरण की सील खोलकर निर्माण करने लगते हैं। ऐसे में बैठक कर जीडीए सचिव ने जोनवार सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें पिछले दो साल का डाटा तैयार किया जाएगा। इसमें उन अवैध निर्माण को शामिल किया जाएगा, जिन्हें पूर्व में सील किया जा चुका है या ध्वस्त किया गया था, लेकिन इसके बाद भी इसकी सील खोलकर इसमें निर्माण कर लिया ग...