गाज़ियाबाद, जून 5 -- गाजियाबाद। जीडीए प्रवर्तन जोन-एक में तैनात अवर अभियंता सीपी शर्मा ने नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि कुलदीप त्यागी द्वारा नूरनगर सिहानी गांव में 180 वर्गमीटर भूमि पर दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण संबंधी कोई स्वीकृति नहीं दिखाने पर जीडीए ने वाद योजित कर 30 नवंबर 2024 को कारण बताओ नोटिस जाारी किया गया था, जिसमें सुनवाई की तिथि 26 दिसंबर 2024 निर्धारित थी। निर्माणकर्ता न तो तिथि पर उपस्थित हुआ और न ही कोई प्रति उत्तर दाखिल किया गया। जिसके चलते 26 मार्च 2025 को भवन पर सील लगा दी गई। अवर अभियंता के मुताबिक स्थलीय निरीक्षण में पता चला कि कुलदीप त्यागी द्वारा सील तोड़कर दुकान का संचालन किया जा रहा है। सक्षम अधिकारी द्वारा पारित सीलिंग के आदेश का उल्लंघन करने पर निर्माणकर्ता के खिलाफ केस दर्ज ...