फरीदाबाद, सितम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ डीटीपी-इन्फोर्समेंट की ओर से बुधवार को ओखला एन्क्लेव फेज-1 और 2 (दुर्गा बिल्डर्स), सेक्टर-91 क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दो डीपीसी/बाउंड्री वॉल और 16 अस्थायी ढांचों को गिरा दिया। इनमें मछली बाजार, बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता और अन्य छोटे-बड़े दुकानों जैसी संरचनाएं शामिल थीं। डीटीपी एनफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सेक्टर-91 के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध कब्जों की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किए थे, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर तोड़फोड़ अभियान चलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे और अस्थायी ढांचे न केवल शहर की सुंदरता को प्रभावित करते हैं, ...