चंदौली, मई 12 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ दक्षिणी बीट कंपार्टमेंट नंबर 16 में रविवार को अवैध निर्माणाधीन पक्का मकान को वन विभाग ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले खलबली मची रही। प्रभागीय वनाधिकारी काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर दिलीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर वन दरोगा गुरूदेव सिंह यादव के नेतृत्व में वनकर्मी शामिल रहे। क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवखत गांव के समीप आरक्षित वन भूमि में किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...