बक्सर, दिसम्बर 9 -- फरार एकरासी की महिला को डिलेवरी के लिए दलालों ने अवैध नर्सिंग होम में करा दिया था भर्ती हंगामे की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को किसी तरह से कराया शांत ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के रघुनाथपुर के एक अवैध नर्सिंग होम में मंगलवार की शाम ऑपरेशन के बाद जच्च- बच्चा की हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। नवजात के साथ प्रसूता की भी हुई मौत के बाद अस्पताल के कथित डॉक्टर व कर्मी भाग खड़े हुए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने वहां पहुंचकर किसी तरह से मामले को नियंत्रित किया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसके लिए वह स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से जिम्मेवार ठहरा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एकरासी गांव के राकेश चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी को डिलीवरी के लिए परिजन...