बगहा, नवम्बर 27 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर पुलिस ने कटघरवा गांव में छापेमारी कर अवैध दोनाली बंदूक के साथ कटघरवा वार्ड 12 निवासी शेख सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है। दोनाली बंदूक की बरामदगी युवक के घर से की गई है। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। ेहालांकि पुलिस अनुसंधान प्रभावित नहीं हो इसलिए कुछ विशेष बताने से परहेज कर रही है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटघरवा गांव का सलाउद्दीन किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार घर में रखा है। सूचना पर इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई।छापेमारी में दोनाली बंदूक की बरामदगी की गई।पूछताछ में उसने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ़्तार युवक के विर...