हाजीपुर, नवम्बर 21 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। रात्रि गश्ती के दौरान 180 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया। इस दौरान धंधेबाज ने पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बाइक पर तीन जूट के बोरे में अवैध देसी शराब लादकर दो बाइक सवार व्यक्ति सप्लाई करने जा रहा था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एएसआई योगेंद्र कुमार यादव रात्रि गश्ती कर रहे थे कि शुक्रवार की अहले सुबह 05 बजे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति जूट के तीन बोरे में अवैध देसी शराब लेकर जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर हरदास गांव की ओर जा रहा था। पुलिस वाहन को देखते ही धंधेबाज भागने लगा सुरक्षा बलों ने पकड़ने की कोशिश की किंतु वह बाइक एवं उस पर लदे बोरे को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा बाइक व जूट के तीन बोरे को जप्त कर थाने पर लाया। उसकी जांच की गई तो तीनों बोरे में छह छह...