बदायूं, सितम्बर 13 -- उसावां। पुलिस ने एक युवक को देसी रायफल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुख़बिर ने सूचना दी थी कि एक युवक मरौरी तिराहे के पास खड़ा है और उसके पास अवैध देसी रायफल हैं। क्षेत्र में गश्त कर रहे उपनिरीक्षक कमरुद्दीन अपने सिपाहियों के साथ सूचना अनुसार मौके पर पहुंचे। इशारा मिलने पर युवक को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मिन्टू पुत्र अतिराज निवासी ग्राम नगरिया भूरी बताया। मिंटू के पास से रायफल और कारतूस बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...