आरा, मई 18 -- कोईलवर, एक संवाददाता। भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव से पुलिस ने अवैध देसी राइफल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उक्त गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि जहनपुर गांव में एक व्यक्ति अपराध की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने घर में अवैध देसी रायफल छिपा कर रखे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बलों के साथ जहनपुर गांव निवासी देवीदयाल साह के घर पर शनिवार की रात छापेमारी की गई, जहां से एक अवैध देसी राइफल बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की भी ग्रामीणों में चर्चा है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...