सहरसा, मई 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता । जिले में नकली दवा और बिना लाइसेंस दवा कारोबार के खिलाफ सख्ती शुरु हो गई है। सोनवर्षा कचहरी थाने के भगवानपुर में औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से मंगलवार को छापामारी की गई। अमीत कुमार के द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रुप से दवा दुकान का संचालन किया जा रहा था। दवाओं का खरीद भी अवैध ढंग से क्रय बिल की जगह इस्टीमेट पर किया जा रहा था। दवा दुकान में विभिन्न तरह की एन्टीबाइटिक टैब्लेट , इंजेक्शन पाया गया। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 51 प्रकार की औषधियों को जब्त किया गया। दवाओ की गुणवत्ता जांच के लिए तीन प्रकार की दवाओं का नमुना भी लिया गया।औषधि निरीक्षक ने बताया की संचालक के विरुद्ध औषधि एव अंगरांग अधिनियम-1940 के प्रावधानों के तहद कार्रवाई की जा रही है।औषधि निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया की बिना लाइसेंस...