पाकुड़, फरवरी 7 -- महेशपुर। थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ के नीचे पश्चिम बंगाल के लोगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण किए गए टीना के घर को गुरुवार को थाना प्रभारी विकर्ण कुमार की उपस्थिति में कमेटी के लोगों ने हटा दिया। एसडीपीओ विजय कुमार के द्वारा ग्रामीणों को निर्माण मकान को हटाने का आश्वासन दिया था। उस पर प्रशासन अपने तरीके से कार्य करते हुए उर्स के दौरान चादरपोशी का कार्य समाप्त होते ही यह कार्रवाई किया गया है। अवैध तरीके से निर्माण किए गए घर को हटाए जाने पर आदिवासी एवं पहाड़िया समुदाय के लोग काफी खुश नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि पीर पहाड़ के नीचे बनाए गए अवैध टीना के घर को लेकर विवाद हुआ था। विवाद को लेकर महेशपुर एसडीपीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि उर्स के समापन होते ही अवैध भवन को कमेटी के द्वारा हटाने का कार्य किया जाएगा। अगर कमेट...