गौरीगंज, अगस्त 20 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान थाना पुलिस ने बीती रात एक ढाबे पर से एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। भाले सुल्तान थानाध्यक्ष के मुताबिक 19 अगस्त की रात पुलिस टीम चौकी कादूनाला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लहरी ढाबा पर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और नेवादा निवासी रामजीत यादव उर्फ जित्ती (33) को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट से एक देशी तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। लाइसेंस मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और स्वीकार किया कि दुश्मनी के चलते सुरक्षा क...