प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज। करेली थाने की पुलिस ने अवैध देशी तमंचा व तीन कारतूस के साथ तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर रात फरहान निवासी गौसनगर, लकी निवासी करेली व जैदी उर्फ जैद निवासी करेली को बक्शीमोढ़ा रेलवे अंडरपास के समीप घेरेबंदी कर पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने छोटी-मोटी चोरी व छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों की जानकारी हुई है। थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आरोपियों पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...