हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- कनखल क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मंगलवार देर रात शनिदेव चौक जगजीतपुर निवासी आशीष कश्यप पुत्र बाबूराम ने जगजीतपुर चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके मकान में किराये पर रह रहा गोपाल गोस्वामी उसके साथ मारपीट कर तमंचा लेकर फरार हो गया है और किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में सघन चेकिंग शुरू की।पुलिस टीम ने शनिदेव चौक से मातृसदन रोड की ओर जाते समय गोपाल बस्ती की तरफ बढ़ रहे आरोपी गोपाल गोस्वामी निवासी ग्राम तुगलपुर, थाना खानपुर, हाल निवासी शनिदेव चौक जगजीतपुर को दबोच लिय...