गिरडीह, जून 14 -- बेंगाबाद प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा मिर्जागंज मुख्य पथ पर गादी खुर्द के पास शनिवार की अल सुबह को अवैध ढिबरा से भरा एक पिकअप वैन जब्त करने मे वन विभाग की टीम को कामयाब मिली है। जबकि चालक वाहन को छोड़कर भाग निकलने मे सफल रहा। तब ढिबरा से भरा जब्त वैन को वन विभाग की टीम ने बेंगाबाद रेंज ऑफिस ले गया। गिरिडीह जिले के गांव से ढिबरा लेकर छोटकी खरगडीहा मिर्जागंज पथ होकर ढिबरा से भरा वाहन परिवहन किये जाने की वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अधार पर बेंगाबाद के प्रभारी वन पाल रोहित कुमार पंडित और जमुआ के प्रभारी वनपाल संजय संत की संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम मे वनरक्षी मुकेश दास दीपक कुमार किसन कुमार कुमार मंगलम और सुमन कुमार आदि ने उक्त मुख्य पथ पर सुबह के पौने पांच बजे छापा मारा। वन विभाग की टीम को देख चालक ...