औरंगाबाद, अगस्त 13 -- रफीगंज में अवैध ढंग से चल रहे एक निजी अस्पताल को बुधवार को सील किया गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिला कि एक अस्पताल में बच्चा की खरीद ब्रिक्री हो रही है। जानकारी मिलते ही सीओ भारतेन्दू सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शम्भू कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, एसआई आकाश कुमार, मिथलेश कुमार, विनोद कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चार बच्चों का इलाज चल रहा था। चारों के अभिभावक को बुलाया गया। बच्चे की मां बोले कि बच्चा उनका है जिसे चिकित्सकों की टीम ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार कर चारों बच्चों को सदर अस्पताल, औरंगबाद भेज दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा की खरीद बिक्री की सूचना के ...