लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ। नगर निगम की टीम ने मानस सिटी और आसपास के क्षेत्र में स्थित अवैध डेयरियों पर कार्रवाई की। टीम ने 20 पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस भिजवाया। डेयरी संचालकों ने टीम का विरोध किया पर पुलिस बल ने उन्हें हटा दिया। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में कैटल कैचिंग टीम प्रभारी शिवेक, नदीम, रामकुमार, मनोज, अभिनव की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए पशुओं में 19 भैंस और एक गाय शामिल रही। बाद में पशु पालकों की ओर से जुर्माना भरने पर सभी पशुओं को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...