लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर को स्वच्छ रखने के लिए लखनऊ नगर निगम ने अवैध डेयरियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में 16 पशुओं को कांजी हाउस भेजा गया है। यह कार्रवाई आईजीआरएस पर मिली शिकायतों के आधार पर की गई। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जोन-6 के दुबग्गा रिंग रोड, शिवाजीपुरम, राजाजीपुरम और आलमनगर रोड क्षेत्र में कई अवैध डेयरियों को निशाना बनाया गया। इस दौरान मौके से 13 भैंसें और 3 गायें जब्त की गईं, जिन्हें पीजीआई स्थित कांजी हाउस में रखा गया है। गंदगी और बीमारियों की शिकायतों पर हुई कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुरू किया गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि डेयरी संचालक गोबर...