गुड़गांव, अगस्त 2 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से कचरा और मलबा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। जुलाई महीने में निगम की टीमों ने 81 वाहनों को अवैध डंपिंग करते हुए पकड़ा और उन पर 12 लाख 30 हजार का भारी जुर्माना लगाया। निगम ने साफ संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों, ग्रीन बेल्ट और सड़क किनारों पर गंदगी फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या मलबा फेंकना कानूनन अपराध है। इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम ने सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स नाम की विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें खासतौर पर रात के समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं। इन टीमों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहता है, ताकि कार्रवाई के दौर...