नोएडा, मई 5 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष यादव से दिल्ली स्थित उनके दफ्तर में मिला। अवैध टोल हटाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ विकास प्रधान ने बताया कि कुछ दिन पहले बिजनौर-शादीपुर-पानीपत-खटीमा मार्ग पर अवैध टोल बनाने के विरोध में पंचायत हुई थी। इसी संबंध में सोमवार को एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव से मुलाकात की गई। अवैध टोल को हटवाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार के जारी निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाए। 60 किलोमीटर से कम की दूरी पर टोल नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन की यह भी मांग है कि ईस्टर्न पेरिफेरल सहित अन्य...