सहरसा, दिसम्बर 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। लोक भूमि पर गलत अथवा अवैध रूप से कायम की गई जमाबंदी को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। इस संबंध में अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर की ओर से कार्यालय आदेश जारी किया गया है। सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी शुभम वर्मा के कार्यालय आदेश में बताया गया है कि प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के पत्रांक 674 दिनांक 19 दिसंबर 2025 के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर अंचल अंतर्गत सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन को निर्देशित किया गया है कि बिहार सरकार की जिस लोक भूमि पर गलत या अवैध रूप से जमाबंदी कायम हो चुकी है, उसका पूर्ण विवरण सहित रद्दीकरण का प्रस्ताव तैयार करें। आदेश के अनुसार संबंधित जमाबंदी का रद्दीकरण प्रस्ताव राजस्व अधिकारी की अनुशंसा के साथ आगामी 10 दिनों के भीतर अंचलाधिकारी के समक...