सहरसा, मार्च 4 -- सलखुआ, एक संवाददाता। कोपरिया से धमारा घाट स्टेशन के बीच रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 410 अवैध दुकानों और झोपड़ियों को बुलडोजर चलाकर सोमवार को ध्वस्त किया गया। रेलवे की 11050 वर्गमीटर में स्थित जमीन को खाली कराते अतिक्रमणमुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटने के बाद जगह काफी चौड़ी हो गई है। जिस होकर लोगों का आवागमन सुलभ हुआ है। आवागमन सुलभ होने से लोगों को राहत मिली है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर कोपरिया स्टेशन से धमारा घाट स्टेशन के बीच 16/20 से 14/11 किमी में दोनों ओर रेल भूमि में चला। जेसीबी मशीन से अवैध रूप से चल रहे दुकानों के अलावा झोपड़ियों और अन्य स्थाई व अस्थाई निर्माण को तोड़कर हटाया गया। रेल प्रशासन ने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन व सलखुआ थाना पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से अतिक...