अलीगढ़, नवम्बर 4 -- पिसावा। गांव चीती के एक युवक को पुलिस ने अवैध चाकू सहित दरगवां बिजलीघर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उपनिरीक्षक महीपाल सिंह, कांस्टेबिल शिवम व योगेश की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम दरगवां बिजलीघर के समीप पहुंची और वहां मौजूद एक युवक की तलाशी ली। युवक से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक पुत्र ठाकुरदास निवास गांव चीती बताया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...