सोनभद्र, नवम्बर 24 -- सोनभद्र। शाहगंज पुलिस ने सोमवार को चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थाना शाहगंज पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि सोनू खान, निवासी कस्बा शाहगंज एक बड़ी चाकू लेकर सहुआर पुलिया के पास बैठा है। वह पूर्व विवाद के चलते लल्लू नामक व्यक्ति की हत्या करने की नीयत व्यक्त कर रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान सहुआर पुलिया, राजपुर रोड पर पहुंचकर कर युवक को घेरकर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पैंट की कमर से एक लोहे का चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त चाकू के संबंध में वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका तथा अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगता रहा। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...