महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने औचक निरीक्षण कर मदरसों की मान्यता की जांच की। इसमें चार मदरसे बिना मान्यता के चलते मिले। इनमें तीन मदरसा संचालकों ने स्वयं मदरसों का संचालन बंद कर दिया, जिसे सील कर दिया गया है। वहीं एक मदरसा सरकारी जमीन पर संचालित होते मिला। इसको गिराने की कार्रवाई शुरू होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने निचलौल तहसील के गैर मान्यता वाले मदरसों की जांच की। उन्होंने बताया कि मदरसा गौसिया अहमद अहले सुन्नत बढ़या मुस्तकीन, मदरशा अशरफिया अहले सुन्नत गरीब नवाजा बढ़या गोसाइपुर, मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत कमरूल उलूम अमढ़ी निचलौल गैर मान्यता के मिले। इन तीनों संचालकों ने स्वेच्छा से तत्काल मदरसा का संचालन बंद कर दिया। सभी को सील कर दिया गया है। इसके अलावा शीतलापुर में एक ...