पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। थाना गजरौला में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना गजरौला क्षेत्र के तकिया मोड़ पर खड़ा होकर मादक पदार्थ की बिक्री हेतु किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। पुलिस ने एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 90 ग्राम अवैध चरस और दो हजार रुपए नगद के अलावा दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम चिड़िया दहा निवासी तुफैल अहमद पुत्र अब्दुल मसीद बताया। आरोपी ने बताया कि वह मादक पदार्थों की बिक्री का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...