देवघर, जनवरी 16 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड के समीप अवैध खनिज ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने गिट्टी लदा हाईवा जब्त कर जसीडीह थाना को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पदाधिकारी को क्षेत्र में अवैध गिट्टी और बालू की ढुलाई की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद खनन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बाघमारा बस स्टैंड के पास एक हाईवा रोका गया और चालक से वाहन से संबंधित कागजातों की मांग की गई। चालक द्वारा खनन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज, परिवहन चालान और अन्य वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। कागजातों के अभाव में वाहन को अवैध खनिज ढुलाई का मामला मानते हुए जब्त कर लिया गया। इसके बाद खनन निरीक्षक ने जब्त हाईवा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जसीडीह थान...