मऊ, अगस्त 2 -- मुहम्मदाबाद गोहना। पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे एवं कोतवाल कमलकांत वर्मा के कुशल निर्देशन में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली के उप निरीक्षक सरफराज खान और राजेंद्र प्रसाद हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर भुजही पुलिया के पास पहुंचे। यहां से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 2 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम गोपाल खरवार थाना रानीपुर एवं संतोष खरवार निवासी शाहगंढ सिधारी, आजमगढ़ तथा कविता निवासी मोहम्मदपुर मुबारकपुर आजमगढ़ बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। तीनों के विरुद्...