दरभंगा, अक्टूबर 11 -- लहेरियासराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार तथा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में जिले के सभी एफएसटी, एसएसटी, पुलिस पदाधिकारी तथा विभिन्न चेक पोस्टों पर नियुक्त चेकिंग मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी आदि सम्मिलित हुए। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा शांतिपूर्ण रूप से संपादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए। 24 घंटे निर्धारित चेक पोस्टों पर निगरानी की जा रही है। असामाजिक तत्वों को धर-पकड़ के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रह...