रामगढ़, नवम्बर 28 -- कुजू, राकेश पांडेय (निज प्रतिनिधि)। कोयलांचल कुजू व आसपास के अन्य कोयला क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। वहीं सीसीएल प्रबंधन को अपने अपने क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त न किए जाने की हिदायत भी जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। बावजूद इसके अवैध कोयला खनन में संलग्न लोगों के चेहरे पर रत्ती भर भी शिकन नहीं आ रही। अवैध खनन स्थलों पर लगातार चल रहे अभियानों में हाल के दिनों में जिस प्रकार व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं, उसने कोयला चोरों के बढ़ते मनोबल और सुरक्षा व्यवस्था की कमजोर पड़ती पकड़ को उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और सीसीएल सुरक्षा विभाग के संयुक्त रूप से किए जा रहे छापेमारी अभियानों में कुछ स्थानों पर विरोध, हुज्जत और अचानक गायब हो जा रहे कोयला दलालों ने...