गिरडीह, दिसम्बर 25 -- बेंगाबाद प्रतिनिधि। जिला खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा। मंगलवार को जिला खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव, सीओ अमीर हमजा, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल बल प्रखंड क्षेत्र के गेनरो पंचायत के साठीबाद और अरतोका सहित अवैध खनन स्थलों का जायजा लिया गया। माइंस के अलावा नदी घाटों का भी निरीक्षण किया गया। जिला खान निरीक्षक ने कहा कि अरतोका साठीबाद में मिट्टी खोदी गयी है और पाइप बिछा हुआ पाया गया, लेकिन वहां अवैध खनन करते हुए नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ छापामारी जारी रहेगी। इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि माइंस पाया गया लेकिन बंद था। वहां पर किसी को अवैध ढंग से खनन करते नहीं देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...