रुडकी, जनवरी 5 -- भगवानपुर,संवाददाता। तहसील प्रशासन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाकर रविवार रात को तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को हिरासत में लेकर सीज कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। रविवार रात को तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही कब्जे में लेकर उनके खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और कई लोग कार्रवाई से बचने के लिए इधर-उधर होते नजर आए। प्रशासनिक टीम के लौटने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामलों में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया गया है।

ह...