रुडकी, जुलाई 6 -- शनिवार देर रात एसडीएम रुड़की को सूचना मिली की मंगलौर क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध खनन किया जा रहा है। इसके बाद एसडीएम के निर्देशन में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी, राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्हें देख वह अपने वाहनों को लेकर इधर उधर भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर खनन सामग्री से लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। नायब तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर टीम ने दोनों वाहनों को मंगलौर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...