बिजनौर, जनवरी 8 -- धामपुर। डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने खनन माफिया के खिलाफ रात्रि में अभियान चलाया। टीम ने अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। ग्राम मिलक जहांगीराबाद में अवैध रूप से खनन की सूचना पर हलका लेखपाल आशीष त्यागी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने अवैध खनन में संलिप्त दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया। इसके बाद ट्रैक्टर को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान लेखपाल हार्दिक कुमार, उप निरीक्षक अश्विनी त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। उधर कोतवाल मृदुल कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...