मुरादाबाद, मई 1 -- कांठ। एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान थाना कांठ पुलिस एवं खनन अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बालू से भरे पांच अवैध खनन डंपरों को सीज कर कार्रवाई की है। थाना कांठ प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर बुधवार की रात्रि मौढ़ी हजरतपुर में बेगमपुर से पहले थाना कांठ पुलिस एवं खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बालू से भरे पांच डंपरों को पकड़कर सीज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक और खनन अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इसी तरह अभियान चलाकर अवैध खनन होने से रोका जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...