सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- थाना चिलकाना पुलिस ने अवैध खनन से भरे चार डंपर सीज किए हैं। इसके साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्राम में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन सामग्री के परिवहन की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी के तहत चार अवैध खनन से भरे डंपरों को पकड़कर सीज किया गया है। अवैध खनन से डंपर पकड़े जाने को लेकर चालकों में विवाद हो गया। इसी के चलते मौके से आरोपी मुन्तजीर पुत्र मेहरबान निवासी इगरी थाना कुतुबशेर, फूल मोहम्मद पुत्र मंगता निवासी कुंडकला कोतवाली गंगोह, सावेज पुत्र असलम निवासी बृह्मपुरी राजेश पुत्र रहतूलाल निवासी ग्राम मछरौली कोतवाली गंगोह को गिरफ्तार कर शांतिभंग में च...