महोबा, दिसम्बर 24 -- महोबा। अवैध खनन की शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। महोबकंठ थाना क्षेत्र के घटेरा निवासी ग्रामीण संदीप कुमार, सुखदयाल सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव का दबंग अवैध खनन करवा रहा है। रात में खनन में लगे ट्रैक्टरों की गांव में धमाचौकड़ी रहती है।शिकायतों के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है। जिससे दबंग के हौसले बुलंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...