भदोही, अप्रैल 29 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध खनन एवं परिवहन में डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में विभागीय टीम ने 23 वाहनों को सीज कर दी है। इसमें जेसीबी एवं मिट्टी छिलनी मशीन को भी खनन विभाग द्वारा पकड़कर सीज किया गया है। बिना अनुमति खनन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को निर्देशित किया गया। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देशन में सोमवार की शाम एवं रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें कुल 23 वाहनों को सीज किया गया। खनन अनुज्ञा धारकों द्वारा खनन स्थल पर 34 फीट फ्लैक्सी बैनर पर परमिट धारक का नाम, मोबाइल नंबर, परमिट नंबर, वैद्यता एवं मात्रा घन मीटर में सूचना अंकित कराना होगा। रात्रि में खनन एवं परिवहन होने पर वाहन सीज कर दी जाएगी। डीएम के निर्देशन में विभागीय टीम सख्त हो गई है। बताया कि अवैध खनन एवं परिव...