देहरादून, जुलाई 12 -- देहरादून। जीवनवाला फतेहपुर टांडा के ग्रामीणों ने अवैध खनन का आरोप लगा इसे रोकने के लिए डीएम से शिकायत की है। जागीर सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा कि डोईवाला विधान सभा क्षेत्र में सौंग नदी पर रात दिन अवैध खनन हो रहा है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने डीएम से कार्रवाई का भरोसा जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...