पटना, दिसम्बर 9 -- बिहार में अवैध खनन और बालू माफिया पर लगाम कसने के लिए डिप्टी सीएम सह खनन मंत्री विजय सिन्हा गृह मंत्री सम्राट चौधरी से मदद मांगेंगे। उन्होने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए गृह विभाग से अनुरोध किया जाएगा। दरअसल पुलिस विभाग गृह विभाग के अन्तर्गत आता है। जिसके मुखिया सम्राट चौधरी हैं। मंगलवार को खनन विभाग स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि नवंबर 2025 में 1555 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 1530 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति की गई है। उन्होंने बताया कि बिहारी योद्धा पुरस्कार के तहत मीडिया हाउस एवं सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य में अवैध खनन को रोकने के लिए समुचित कार्रवाई नहीं करने वाले 13 पदाधिकारियों को दंडित किया ग...