गाजीपुर, फरवरी 19 -- मरदह। बोगना में खनन को लेकर बुधवार को भाकपा के जिला सचिव जनार्दन के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया। इस दौरान जनार्दन ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेतिहर मजदूर सामूहिक कृषि सहकारी समिति बोगना की जमीन पर खनन माफिया डंपर लगाकर जेसीबी से मिट्टी खोदवाने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर साधन सहकारी समिति बोगना के सचिव और एडीसीओ मौके पर आकर अवैध खनन बन्द करने की सहमति जतायी थी। पुनः खनन माफिया शासन प्रशासन के मिली भगत से खुदाई प्रारंभ कर दिए है। उन्होंने तत्काल खनन बन्द न होने पर विशाल आदोलन का आह्वान किया। इस अवसर पर भाकपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, अमेरिका सिंह यादव, ईश्वरलाल गुप्ता, रामअवध राम, रामशब्द राम, भूमिधर राजभर, शैलेंद्र राम, सुभाष राजभर, रामचंद्र, रामबचन राजभर, खुरमुल्ली राम, जवाहर, रामचंद्र...