दरभंगा, जून 26 -- जाले। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आईटी भवन में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज के लिए बैठक हुई। बैठक में सीओ वत्सांक,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल एवं बाढ़ नियंत्रण डिविजन दरभंगा के सहायक अभियंता आदित्य कुमार शामिल थे। बैठक में नदी तटबंधों के आसपास हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए धावा दल और कंट्रोल रूम का गठन करने सहित अन्य कई निर्णय लिए गए। बीडीओ ने बताया कि बैठक में बांध में लीकेज होने वाले स्थलों को चिन्हित कर गठित टीम के साथ निरंतर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...