फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। फरीदाबाद में खनन विभाग की टीम ने जांच के दौरान बिना बिल के खनिज ले जा रहा एक ट्रक जब्त किया है। जिला खनिज अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि विभागीय जांच अभियान के तहत पाली नाका पर चेकिंग की गई। इस दौरान एक ट्रक को रोका गया, जो बिना ई-रवाना बिल के खनिज लेकर जा रहा था। चालक के पास खनिज से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। नियमों के तहत ट्रक को जब्त कर संबंधित पुलिस स्टेशन में कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देश पर पूरे राज्य में अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन भी डीसी विक्रम सिंह के निर्देश पर नियमित निरीक्षण कर रहा है। सरकार का उद्...