बुलंदशहर, मई 19 -- क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने पर पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा है। पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव हिम्मतगढी में बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर खनन माफिया और वाहन चालक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर पर लगी मिट्टी खोदने वाली पट्टा मशीन को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली और मशीन को थाने लाकर सीज करने की कार्रवाई की है। अवैध खनन की उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...