झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। अवैध खनन को लेकर अब गठित टीम तेजी से कार्य में लग गई है। मंगलवार को डीएम के आदेश पर अवैध खनन करते हुए करीब 17 वाहन का चालान किया गया। इसमें कुछ ट्रक व डंपर भी है। अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित तहसील स्तरीय टास्क फॉर्स टीम (राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं खनिज विभाग) द्वारा जनपद झांसी की तहसील-टहरौली स्थित ग्राम कुकरगांव में नदी तल में संचालित बालू/मोरम के खनन पट्टे का आकस्मिक निरीक्षण किया। खनन पट्टा क्षेत्र में मशीन द्वारा खनन कार्य करते पाया। टास्क फोर्स ने 5 दिसम्बर से अभियान चलाकर जनपद के खनन पट्टा क्षेत्रों, संभावित अवैध खनन स्थल व परिवहन के मार्गों पर जांच की गयी। जिसमें 17 वाहनों का चालान किया गया। थाना चिरगांव अन्तर्गत ग्राम-महेवा/मुराटा में बालू/मौरम के अवैध खनन / परिवहन में संल...