प्रयागराज, जून 17 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन सहित आधा दर्जन मिट्टी लदे वाहनों के साथ उनके चालकों को मौके से पकड़ लिया। वाहनों को सीज करते हुए मंगलवार को सभी चालकों को शांति भंग में चालान कर दिया गया । क्षेत्र में मिट्टी व बालू के अवैध खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा था। इसकी शिकायत एडीसीपी पुष्कर वर्मा को मिली। एडीसीपी एवं स्थानीय पुलिस ने खनन विभाग के साथ सोमवार आधी रात बरईपुर में दबिश दी। मौके पर खनन कार्य में संलिप्त एक जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर व एक डंपर चालक सहित पकड़ लिए गए। थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया खनन में संलिप्त वाहन चालक उमाशंकर यादव, मनोज कुमार, सुनील कुमार निवासीगण कोटवा, बिसालू गुप्ता निवासी बरईपुर, बृजेश रावत निवासी रीवा...