कुशीनगर, जून 20 -- नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के पटेरा गांव के सरेह में गुरुवार को अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर विभागीय टीम ने एक जेसीबी से अवैध खनन करते हुए पकड़ा और जब्त कर लिया। टीम को आता देख चालक जेसीबी का वायर काट कर वहां से फरार हो गया था। वायर काटने से जेसीबी को तत्काल वहां से हटाना संभव नहीं हो पाया, जिससे खनन विभाग की टीम को करीब एक घंटे तक परेशान होना पड़ा। मौके की गंभीरता को देखते हुये पुलिस को भी सूचना दी गई। फिलहाल फरार जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है। जिला खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा। इसपर रोक लगाने के लिये अभियान चलाकर छापेमारी के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इस म...