अलीगढ़, नवम्बर 13 -- अवैध खनन में लगा डंपर छुड़ा ले गए युवक खैर, संवाददाता। क्षेत्र के गौमत चौराहा पर अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान मंगलवार को बड़ा हंगामा हो गया। जिला खनन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह की टीम द्वारा पकड़े गए अवैध गिट्टी से लदे डंपर को कुछ युवकों ने जबरन छुड़ाकर ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। खनन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 11 नवम्बर को उनकी टीम गौमत चौराहा पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक गिट्टी से भरा डंपर रोका गया, जिसके चालक के पास खनिज संबंधी कोई वैध कागजात नहीं थे। जब डंपर को थाने ले जाया जा रहा था, तभी बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार से आए दो युवक मौके पर पहुंच गए। युवकों ने डंपर को रुकवाकर उसमें बैठे होमगार्ड कालीचरन और राजवीर सिं...