बुलंदशहर, मई 19 -- प्रशासन एवं पुलिस ने अवैध रूप से खेत में खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर सीज कर दिया। मौके से चालक ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गया। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि रविवार को लेखपाल की टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि गांव श्यौरामपुर जिनाई निवासी कृषक बनवारी पुत्र हरिराज के खेत में एक ट्रैक्टर-ट्राली में खनन किया जा रहा है। लेखपाल व पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक ने वाहन की स्पीड तेज कर दी। कुछ दूर आगे जाकर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले जाकर सीज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...