बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- हैदरगढ़। तहसील प्रशासन ने अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अलग-अलग स्थानों से दो जेसीबी एवं चार वाहन सीज करते हुए पुलिस को सुपुर्द किया। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा के निर्देश पर रविवार की सुबह नायब तहसीलदार सौरभ सिंह ने दल-बल सहित थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के दतौली चंदा गांव में छापा मारा। अवैध खनन के दौरान एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर हैदरगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसी क्रम में नायब तहसीलदार ने थाना कोठी के लाखूपुर गांव में छापा मारकर एक जेसीबी मशीन एवं दो डंफर मौके से पकड़ा। पकड़े गए वाहनों को कोठी पुलिस को सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...